/ categories / Education / @CSE_CurrentAffairs / post #11726
3347

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया
उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अक्टूबर 2019 को सभी जिलों के लिए ‘कन्या सुमंगला योजना’ की शुरुआत कर दी है. उन्होंने धनतेरस के अवसर पर बालिकाओं को लिए 1200 करोड़ रुपये की इस योजना की शुरूआत की.

मुख्यमंत्री ने महिला कल्याण विभाग की ओर से लोकभवन में आयोजित एक समारोह में योजना व पोर्टल को लॉन्च किया. कुछ लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि भी भेजी गई तथा सीएम लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे.

योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करने और परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु किया गया है. इससे प्रत्येक जिले की करीब 500 बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही प्रत्येक परिवार से अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है.

इस योजना के अंतर्गत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई, उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद दी जायेगी. यह योजना एक तरह से बेटियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी.

योजना का लाभ

योजना में लाभार्थियों को बेटी के जन्म लेने से लेकर उसके स्नातक पास होने तक सरकार प्रोत्साहन स्वरूप छह चरणों में कुल पंद्रह हजार रुपये की राशि प्रदान करेगी. योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.

इस योजना के तहत तीन लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को बेटियों के पैदा होने और उनकी शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पैसा दिया जायेगा. राज्य में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु यह एक अति अहम योजना है.

कब मिलेगी धनराशि

कितनी मिलेगी धनराशि

बालिका के जन्म के समय

2000 रुपये

बालिका के एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के बाद

1000 रुपये

कक्षा एक में दाखिले के बाद

2000 रुपये

कक्षा छह में प्रवेश के बाद

2000 रुपये

कक्षा नौ में दाखिले के बाद

3000 रुपये

इंटर करने के बाद स्नातक या फिर दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश

5000 रुपये

यह भी पढ़ें:दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी: असम सरकार

कन्या सुमंगला वेब पोर्टल

योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर अब तक करीब 2.82 लाख आवेदकों के पंजीकरण हो चुका है और 1.45 लाख आवेदकों का ऑनलाइन फॉर्म जमा हो चुके हैं.

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
Join >> @IAS4India
Join >> @SSC4Exams
Join >> @Banking4Exams
Join >> @UPSC4Exams
Join >> @TheHinduZoneOfficial
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

For paid promotion
Contact @IAS4India_bot


11:11 25.10.19
@CSE_CurrentAffairs
44.56K -15

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 Join >> @IAS4India Join >> @SSC4Exams Join >> @Banking4Exams Join >> @UPSC4Exams Join >> @TheHindu_Zone_Official 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 For paid promotion Contact @IAS4India_bot